गाजीपुर, सितम्बर 30 -- गाजीपुर (नंदगंज)। स्थानीय बाजार स्थित शहीद स्मारक इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य उदय राज की अध्यक्षता में शिक्षक अभिभावक संघ का गठन किया गया। समिति में अध्यक्ष पद पर रमेश कुमार, उपाध्यक्ष उदय राज पदेन प्रधानाचार्य, मंत्री पद पर वीरेन्द्र नाथ राम, उप मंत्री पद पर संग्राम चौरसिया एवं सदस्यों के रूप में गौरव सिंह, मुन्नू राम, गिरीश चौबे, संजय पांडे, श्रवण कुशवाहा, आदित्य कुमार, नंदलाल गिरी को स्थान दिया गया। अभिभावकों ने रुचि के साथ भाग लिया और बच्चों के स्कूल से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी चाही। शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराया। बैठक में शिक्षकों सहित अधिकाधिक अभिभावकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रधानाचार्य उदय राज ने बताया कि अभिभावकों से 10 व 12 वीं बोर्ड परीक्षा में छात्र- छ...