भागलपुर, अगस्त 31 -- विभागीय आदेशानुसार खेलो और सीखो विषय पर मध्य विद्यालय जगदीशपुर में अभिभावक व शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गई। प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र ने सभी अभिभावक से विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण निर्माण करने में मदद का आग्रह किया। उन्होंने अभिभावक से विद्यालय में संचालित सभी गतिविधियों तथा योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की। जिसमें खेल के महत्व को समझाया गया। जिसको लेकर अभिभावकों को खेल के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करने को कहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...