सासाराम, मई 31 -- दिनारा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शनिवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके बारे में जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार ने बताया कि विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा के प्रति अभिभावक की सहभागिता एवं समन्वय पर जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस माह के थीम पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम के अंतर्गत विद्यालय से मिलने वाले सहयोग के बारे में अवगत कराने एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश में छात्रों को सतत सीखने हेतु अभिभावकों को जागरूक करना इसका मुख्य उद्देश्य है। बीईओ ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चे ज्यादा घूमे नहीं, पढ़ाई में मशगूल रहे ।इसके लिए विद्यालय में शिक्षकों द्वारा उन्हें पर्याप्त होमवर्क दिए...