लखीसराय, जुलाई 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिघि। जिले के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्चतम माध्यमिक विद्यालयों में 26 जुलाई को समारोह पूर्वक अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संगोष्ठी को अधिक कारगर बनाने हेतु विभाग द्वारा एक वार्षिक कैलेंडर विकसित किया है। वार्षिक कैलेंडर में प्रत्येक माह का थीम निर्धारित की गई है। साथ ही प्रत्येक थीम के अंतर्गत कुछ मुख्य कार्य बिंदु तय किए गए हैं ताकि सभी विद्यालयों में आयोजित होने वाली अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में एकरूपता बनी रही। जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी संकुल संचालक, सभी विद्यालय प्रधानाध्यापक को निर्देश जारी किया है। संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि संगोष्ठी से संबंधित 25 जुलाई को जिलांतर्गत सभी विद्यालय...