बेगुसराय, जुलाई 22 -- भगवानपुर। डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान बेगूसराय के निर्देश पर सभी विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी 26 जुलाई को होगी। संगोष्ठी व्यावसायिक कौशल और स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण विषय पर आधारित होगी। संगोष्ठी में अभिभावकों को नागरिक शिष्टाचार के बारे में जागरूक किया जाएगा। अभिभावकों को व्यावसायिक कौशल और बच्चों के करियर के नये अवसर की जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही, विद्यालय में मीड डे मील, पीने का पानी एवं शौचालय की साफ-सफाई का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...