साहिबगंज, सितम्बर 12 -- राजमहल। प्रखंड क्षेत्र की जामनगर स्थित प्राथमिक उच्च विद्यालय में शिक्षक व अभिभावकों के साथ शुक्रवार को प्रधानाचार्य मो ताहिर के नेतृत्व में बैठक हुई। मौके पर अभिभावकों ने शैक्षणिक एवं सह क्रियकलापों की उत्कृष्टता पर चर्चा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य कार्यो के संबंध में अपने-अपने विचार और सुझाव को दिया। साथी ही विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन हो, रोजाना बच्चों को स्कूल भेजना, अनुशासन बनाए रखना सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। सर्वसम्मति से कई निर्णय लिया गया। मौके पर प्रधानाचार्य मोहम्मद ताहिर ने बताया कि अभिभावकों के साथ विद्यालय की ओर से यह दूसरी बैठक की गई। जिसमें कई तरह की चर्चा की गई। मौके पर शिक्षक दिलीप मंडल, संतोष मंडल, याकूब अंसारी, पलाश कुमार, सरवन मंडल, रफीकुल इस्लाम, राजेश मार्शल सोरेन, ...