मैनपुरी, अप्रैल 16 -- हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत बीईओ सुनील कुमार दुबे, एडीओ पंचायत के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान जागरुकता रैली को रवाना किया गया। बीईओ ने बीआरसी केंद्र से रैली को झंडी दिखाई कहा कि अभिभावक बच्चों को विद्यालय जरूर भेजें। प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को कॉन्वेंट स्कूलों जैसी सुविधाएं और पढ़ाई मुहैया कराने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बीईओ ने बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर द्वारा शिक्षा के मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा, कंपोजिट विद्यालय किशनी, कन्या विद्यालय किशनी, डीपीआईएस, नारायण विद्याश्रम, डा. राममनोहर लोहिया विद्यालय, राइजिंग सन स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने-अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ रैली निकाली। बुधवार को अभियान के तहत वाद-विवाद प्रत...