सहारनपुर, अगस्त 20 -- मिशन कंपाउंड स्थित सेंट मैरीज एकेडमी में मंगलवार को कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए सीबीएसई 2026 परीक्षा हेतु मार्गदर्शन एवं नियमित उपस्थिति की उपयोगिता विषय पर विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य वक्ता सीबीएसई रिसोर्स पर्सन अरविंद कुमार ने आइस-ब्रेकिंग गतिविधि के माध्यम से अभिभावकों को समय प्रबंधन, समस्याओं से बचाव, संतुलित जीवनशैली व अनुशासन पर व्यावहारिक सुझाव दिए। कार्यक्रम में अभिभावकों के प्रश्नों व सुझावों पर भी चर्चा की गई। फादर मैनेजर जॉन चिमन और प्रिंसिपल शीला ने अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय और परिवार मिलकर ही विद्यार्थियों के भविष्य को संवार सकते हैं। कार्यशाला की सफलता में सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...