श्रावस्ती, सितम्बर 1 -- श्रावस्ती, संवाददाता। दिव्यांग बच्चों की शिक्षा तथा उनके बेहतर जीवन यापन के संबंध में सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र हरिहरपुर रानी में अभिभावक काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें काउंसिलिंग के लिए 55 दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया। अभिभावकों से दिव्यांगों की चुनौतियों पर चर्चा की गई। काउंसिलिंग में अभिभावकों को दिव्यांगता के कारण, प्रकार, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016, नेशनल ट्रस्ट अधिनियम 1999, बौद्धिक दिव्यांग एवं सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों को शिक्षा में आने वाली चुनौतियों के विषय में जानकारी दी गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि काउंसिलिंग का मुख्य उद्देश्य ऐसे अभिभावक जिनके बच्चे किसी दिव्यांगता से ग्रसित हैं उन अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों के पालन-पोषण, समय-समय पर उन...