बोकारो, सितम्बर 20 -- चंद्रपुरा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में शुक्रवार को कक्षा अरुण से दशम तक के भैया-बहनों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाएं अभिभावकों को दिखाई गई। अभिभावकों ने उत्तरपुस्तिका देखकर संतोष व्यक्त किया। अधिकांश अभिभावकों ने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रक्रिया बच्चों के शैक्षिक विकास को समझने में अत्यंत सहायक है। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति सचिव संतोष कुमार ने प्रधानाचार्य राजेश कुमार पाण्डेय के साथ सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि उत्तरपुस्तिका प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य यह है कि भैया-बहन अपनी गलतियों से सीख लेकर आगामी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...