पिथौरागढ़, नवम्बर 29 -- पिथौरागढ़। केएनयू राजकीय इंटर कॉलेज में नशामुक्ति अभियान के तहत अभिभावकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। शनिवार को प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह पोखरिया की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सभी अभिभावगण मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानाचार्य पोखरिया ने अभिभावकों को नशे से होने वाले शारीरिक व मानसिक नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों पर नजर बनाएं रखें। जिससे उनके गलत दिशा जाने पर उन्हें रोका जा सकें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता नीरज ओझा ने किया। इस मौके पर शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा जीवंती रावल, प्रवक्ता ललित मोहन धामी, सुरेन्द्र कुमार बाड़ी, दीप जोशी, कृष्णा रावत, दिनेश चंद्र भट्ट, मनमोहन पोखरिया, प्रमोद पाण्डेय, रेखा जोशी, दीक...