बस्ती, नवम्बर 8 -- विक्रमजोत। विकास खंड क्षेत्र के बीआरसी अंतर्गत सभी परिषदीय विद्यालयों में रजिस्टर्ड दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की पैरेंट्स काउंसलिंग का आयोजन छावनी कस्बे के लतीफीया इंटर कॉलेज के सभागार में हुआ। पैरेंट्स काउंसलिंग की मुख्य अतिथि एसडीआई ममता सिंह ने सभी उपस्थिति अभिभावकों को एजूकेशन पर जोर देते हुए दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं व सरकारी योजनाओं के बारे जागरूक किया। उन्होंने ने बताया कि ब्लॉक में 438 दिव्यांग छात्र छात्राए रजिस्टर्ड हैं, जिन्हें परिषदीय विद्यालयों में स्पेशल एजूकेटर अनिल पांडेय, शिवशंकर और विवेक चौरासिया के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। सभी स्पेशल एजूकेटर सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व बीआरसी कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...