चक्रधरपुर, दिसम्बर 6 -- चक्रधरपुरचक्रधरपुर के किडजोन स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों और शिक्षकों को फायर सेफ्टी की जानकारी दी गई। एनजीओ नई दिशा के चेयरमेन जे पी शेखर द्वारा अभिभावकों और शिक्षकों को घरेलू आग से बचाब की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर घर में गैस चुल्हा में अगर किसी प्रकार से आग लग जाये तो उसे कैसे बचा जा सकता है। साथही अग्निशामक यंत्र से किस प्रकार आग पर काबू पाया जा सकता है। इस दौरान विद्यालय के निदेशक असद अनीस ने भी अभिभावकों को स्वास्थ्य, संस्कार और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। मौके पर शिक्षिका रिता, साना, जयमनी, निगार, ज्योति, पायल सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...