नई दिल्ली, मई 15 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के निजी स्कूलों में फीस वृद्धि से अभिभावकों में काफी नाराजगी है। बृहस्पतिवार को मॉडल टाउन स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र व उनके अभिभावकों ने शिक्षा निदेशालय के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान अभिभावक हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर पहुंचे थे। वहीं, छात्र स्कूल ड्रेस में हाथों में तिरंगा लिए हुए थे। अभिभावकों का आरोप है कि वह करीब 40 दिन से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन स्कूल, डीओई और मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। अभिभावकों की मांग है कि फीस को लेकर कानून बनाया जाए। अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल मनमानी कर रहे हैं। अभिभावक संघ के अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने बताया कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई, तो आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री रे...