गाज़ियाबाद, जुलाई 2 -- ट्रांस हिंडन। फिल्म और शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने के मामले हरियाणवी अभिनेत्री ने वीडियो जारी कर अपनी जान को खतरा बताया है। अभिनेत्री ने हरियाणी नामी अभिनेता एवं प्रोड्यूसर के खिलाफ थाना शालीमार गार्डन में शिकायत दी थी। पीड़िता ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। नोएडा में रहने वाली हरियाणवी अभिनेत्री ने अभिनेता के साथ एक गाना किया था। शिकायतकर्ता के मुताबिक करीब पांच साल पहले वह अभिनेता से मिली थी। अभिनेता ने उन्हें एक फिल्म में लीड रोल दिलाने की बात कही थी। इसको लेकर वह अक्सर मिलने के लिए बुलाते थे। अगस्त 2022 में अभिनेता ने शालीमार गार्डन स्थित अपने कार्यालय में बुलाकर दोस्ती करने की बात कही। इसके बाद शादी करने की भी बात कही। अभिनेता ने झांसा देकर उनका यौन उत्पीड़न किया। आरोप है कि न तो उन्हें फिल्म...