बगहा, नवम्बर 6 -- चनपटिया। भोजपुरी अभिनेता राकेश मिश्रा एवं गायिका अपर्णा मलिक ने गुरुवार को चनपटिया में रोड शो किया। इस दौरान अभिनेता एवं गायिका ने लोगों से मनीष कश्यप के समर्थन में वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जन सुराज का सरकार बनने से राज्य का चौमुखी विकास होगा। जन सुराज प्रत्याशी श्री कश्यप के साथ कार्यकर्ताओं का एक बड़ा काफिला भी चल रहा था। जिस रास्ते से राकेश मिश्रा एवं अपर्णा मलिक का काफिला निकला, उस रास्ते पर महिला व पुरुष उन्हें देखने आ गए और उनका स्वागत किया। छत पर आई महिलाओं ने भी भोजपुरी अभिनेता एवं गायिका का दीदार किया। रोड शो चनपटिया के मनुआपुल से शुरू होकर भरवा टोला, पतरखा, गरभुआ, जिनवलिया, तुरहापट्टी, सीरिसिया विश्वास, एकरहिया, चुहड़ी, भैसही पोखरिया, कैथवलिया आदि जगहों पर हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...