चमोली, मई 28 -- पिंडर घाटी बहुउद्देशीय विकास एवं सांस्कृतिक समिति (बधाणी संस्था) की ओर से 18 वें अभिनीत बधाणी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन अमिति के अध्यक्ष प्रेम चंद्र देवराड़ी ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन 2 से 5 जून तक खेल मैदान कुलसार में किया जाएगा। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, साहित्यिक कार्यक्रमों और लोक गायकों, लोक कलाकारों को मंच प्रदान करने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा। कुलसारी मैदान में आयोजित चार दिवसीय इस महोत्सव में सरकारी विभागों तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्थानीय उत्पादों के स्टॉल भी लगाए

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...