बिजनौर, अप्रैल 21 -- ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में दायित्व निर्वहन शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। चयनित पदाधिकारियों को उनके दायित्व के निर्वाहन की शपथ दिलाई गई। सोमवार को आयोजित अलंकरण समारोह स्कूल प्रबंध निदेशिका व पूर्व चेयरमैन नगर पालिका धामपुर लीना सिंघल ने मुख्य अतिथि के तौर पर अपने संबोधन में कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में उन्नति के लिए अनुशासन और दायित्व का होना बहुत आवश्यक है और जो व्यक्ति अपने दायित्वों को ईमानदारी व लगन से निर्वहन करता है। वह समाज में विशेष सम्मान प्राप्त करता है। कक्षा 12 (पीसीएम) से अभिनव त्यागी को स्कूल हेडबॉय, कशिश चौधरी को हेड गर्ल चुना गया। इनके अलावा कक्षा 12 (कॉमर्स) से वंशिका लाकड़ा को कल्चरल सेक्रेटरी तथा कक्षा 12 (पीसीएम) से शौर्य काल्ते को स्कूल स्पोटर्स कैप्टेन व कक्षा 12 (पीसीबी) से प्...