वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी। बंधन म्यूचुअल फंड के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स) अभिनव राय को वर्ष 2025 के लिए प्रतिष्ठित 'ग्रेट मैनेजर अवार्ड' से सम्मानित किया गया है। बुधवार को मुंबई में आयोजित समारोह में उन्हें नेतृत्व क्षमता, उत्कृष्ट टीम प्रबंधन और कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए सम्मानित किया गया। ग्रेट मैनेजर एकेडमी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कॉर्पोरेट और वित्तीय जगत की कई हस्तियां शामिल थीं। अभिनव राय ने कहा कि यह सम्मान मेरी टीम के समर्पण और सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। एक प्रबंधक का काम अपनी टीम को सफल बनाना होता है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे बेहतरीन टीम के साथ काम करने का अवसर मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...