प्रयागराज, नवम्बर 16 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। सेंट जॉन्स अकादमी, करछना में शनिवार को सांस्कृतिक एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुदित चंद्रा (भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा) ने छात्रों को समग्र शिक्षा अपनाने और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पण के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा विषय 'द सिम्फनी ऑफ वर्चुज', जिसके अंतर्गत 'रूट्स ऑफ विजडम', 'वॉयस एंड स्टेप्स ऑफ हार्मनी', 'हार्मनी फॉर ह्यूमैनिटी' और 'रिदम इन लाइट्स' जैसे शानदार प्रदर्शन हुए। मनमोहक कोरियोग्राफी, सजीले परिधान और ऊर्जा से भरपूर संगीत ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। हिंदी कवि सम्मेलन 'हंसी के गुलगुले' ने शाम में साहित्यिक आकर्षण जोड़ा, जहां युवा कवियों ने आत्मविश्वास से अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। वरिष्ठ छात्रों का नाटक 'बूढ़ी काकी' अपनी...