मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मड़वन। करजा में मंगलवार को अध्यक्ष सकलदेव साह की अध्यक्षता में तेली साहू सभा की बैठक हुई। इसमें 10 अगस्त को मुजफ्फरपुर में चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित तेली राजनीतिक अधिकार सम्मेलन सह अभिनंदन समारोह की सफलता पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक तेली समाज को लोकसभा, विधानसभा या विधान परिषद में मुजफ्फरपुर से प्रतिनिधित्व नहीं मिला है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। 2025 के विधानसभा चुनाव में तेली समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष लालबाबू गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष राहुल साह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...