लखीमपुरखीरी, अगस्त 7 -- शहर के चिकित्सक डॉ. आशुतोष गुप्ता की कैलाश मानसरोवर की सफल और पवित्र यात्रा के बाद वैश्य समाज की ओर से अभिनंदन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई समाजसेवी एवं अधिवक्ता सुशील गुप्ता के नेतृत्व में की गई, जिसमें समाज के लोगों ने डॉ. आशुतोष गुप्ता को पुष्पमालाओं से सम्मानित कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. आशुतोष गुप्ता ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश से मात्र नौ लोगों को इस वर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में वैश्य समाज के विधानसभा अध्यक्ष राजेश गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, रामनिवास गुप्ता, दिलीप गुप्ता, अनिरुद्ध गुप्ता, विमला गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, सौरभ गुप्ता, मनीष गुप्ता, शिवम सोनी, मोहित गुप्ता सहित समा...