मेरठ, सितम्बर 18 -- शासन ने यूपी में तैनात सात आईपीएस अफसरों के तबादले करते हुए आईपीएस अभिजीत कुमार को मेरठ का नया एसपी देहात नियुक्त किया है। मेरठ में तैनात एसपी देहात राकेश कुमार मिश्र को फिलहाल लखनऊ मुख्यालय भेजा है। शासन से जारी की गई तबादलों की सूची में प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात 2020 कैडर के आईपीएस ऑफिसर अभिजीत कुमार को मेरठ में एसपी देहात के पद पर नियुक्त किया है। इसी के साथ छह अन्य आईपीएस ऑफिसर भी ट्रांसफर हुए हैं। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्र लंबे समय से मेरठ में तैनात हैं। एसपी अभिजीत कुमार गुरुवार को मेरठ पहुंचेगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...