विकासनगर, जुलाई 29 -- पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए मंगलवार से ही अभिकर्ता पास बनाने वालों की भीड़ ब्लॉक मुख्यालयों में उमड़ने लगी। सबसे पहले पास पाने के चक्कर में कई बार हंगामा भी हुआ। हालांकि देर शाम तक प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को निर्वाचन विभाग ने पास मुहैया कर दिए। पछुवादून के चारों ब्लॉक में करीब आठ सौ पास बनाए जाने हैं। जिनमें जिला पंचायत, बीडीसी तथा ग्राम प्रधान के अभिकर्ता शामिल हैं। पास बनाने के लिए चारों ब्लॉक मुख्यालयों में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही। सभी ब्लॉक में एक-एक ही काउंटर होने के कारण कई बार धक्का-मुक्की भी होने लगी। किसी तरह कर्मियों ने उन्हें संभाला। बता दें कि 24 जुलाई को विकासनगर, कालसी, चकराता और 28 जुलाई को सहसपुर ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मतदान हुआ। अब 31 जुलाई को मतगणना होगी। इसके लिए सभी ...