इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- इटावा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार ने डाकघर की अभिकर्ता के खिलाफ फर्जी तरीके से एक व्यक्ति के खाते से रुपया निकालने पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। अधिवक्ता सत्यम मिश्रा ने बताया अमिता वर्मा ने कोर्ट में दिए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि उसका छैराहा स्थित डाकघर में खाता है। खाते में 15 लाख 71 व पति के नाम से 16 लाख 80 हजार रुपया जमा कराए थे। उस समय डाकघर की अभिकर्ता राजा बेटी ने धोखाधड़ी करके रुपये निकाल लिये। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई नहीं की तो कोर्ट की शरण ली। अब पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...