कन्नौज, फरवरी 16 -- कन्नौज। कन्नौज में तैनात 600 चौकीदार उपेक्षा के चलते हाशिए पर हैं। गांव और कस्बों की सुरक्षा का पहला दायित्व जिन चौकीदारों के कंधों पर है उन्हें मानदेय के रूप में प्रतिमाह मात्र 2500 रुपये मिलते हैं। इसके अलावा न उन्हें कोई भत्ता मिलता है और न ही अन्य सुविधाएं। कई दुश्वारियों के बीच काम कर रहे चौकीदार अपने मूल काम से दूर होते जा रहे हैं। गांव और कस्बों के सूचना तंत्र चौकीदारों का कहना है कि बिना अवकाश और सुविधा के वे कैसे काम कर रहे ये कोई नहीं पूछता। सिर पर लाल गमछा बांध गांव की निगरानी का जिम्मा निभाने वाले चौकीदार पुलिस के खुफिया तंत्र की सबसे अहम इकाई है। दिन पर दिन अपडेट होती पुलिस और इसकी कार्यप्रणाली के इतर चौकीदार आज भी वैसे ही हैं जैसे सालों पहले होते थे। बेहद कम मानदेय में किसी तरह गुजर बसर कर रहे चौकीदार सुव...