समस्तीपुर, नवम्बर 22 -- समस्तीपुर। अभाविप महिला महाविद्यालय इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य से मिलकर छात्राओं का पंजीकरण में हो रहे दिक्कतों के विषय में विस्तृत चर्चा किया। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन से संवाद कर नामांकन अपडेट करवाने हेतु मांग किया।इस अवसर पर महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा सकारात्मक रवैया अपनाते हुए सभी छात्राओं का नामांकन अपडेट करने हेतु विश्वविद्यालय को आग्रह किया गया है। तत्पश्चात विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री अनुपम कुमार झा ने विश्वविद्यालय के वरीय पदाधिकारी से दूरभाष से संपर्क कर पूरे मामले से अवगत करवाया एवं विश्वविद्यालय के वरीय अधिकारी के द्वारा छात्र हित में निर्णय लेने का सकारात्मक आश्वासन दिया गया। वहीं कॉलेज मंत्री शांभवी कुमारी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र...