बेगुसराय, नवम्बर 10 -- बखरी, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई द्वारा एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग बखरी मध्य विद्यालय में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, विभाग संयोजक आलोक कुमार, जिला संयोजक अनुभव आनंद, प्रांत सोशल मीडिया सहप्रमुख शिल्पी राठौर समेत अन्य अतिथियों ने की। इस अवसर पर आलोक कुमार ने कहा कि अभाविप छात्रहित के साथ देशहित में कार्य करने वाला राष्ट्रभक्त संगठन है, जिसने अपनी कार्यशैली और वैचारिक प्रतिबद्धता से समाज में विशेष स्थान बनाया है। कार्यक्रम में निवर्तमान नगर मंत्री रविंद्र कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके बाद नई नगर इकाई की घोषणा की गई, जिसमें अशोक प्रियदर्शी को अध्यक्ष और सौरभ कुमार को नगर मंत्री बनाया गया। साथ ही, विभिन्न पदों पर नए क...