पलामू, अक्टूबर 9 -- मेदिनीनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राज्य विश्वविद्यालय कार्य सह संयोजक मंजुल शुक्ल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में पिछले दिनों संपन्न हुए दीक्षांत समारोह में अव्यवस्था के लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने, स्नातकोत्तर 2025-27 के नामांकन में सीट वृद्धि,पीएचडी परीक्षा में बनी जांच कमेटी का प्रतिवेदन सार्वजनिक करने, नीलांबर पितांबर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समक्ष सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा स्थापित करने आदि की मांग की गइ गई है। प्रतिनिधिमंडल में जिला संयोजक नीतीश दुबे, बिपिन यादव आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...