चक्रधरपुर, फरवरी 21 -- मनोहरपुर।मैट्रिक -इंटर की परीक्षा के पेपर लीक मामले में सरकार द्वारा दो परीक्षा रद्द करने को लेकर शुक्रवार को छात्रों ने अभाविप के बैनर तले उंधन स्थित निर्मल महतो चौक में सीएम का पुतला फूंका। इस दौरान छात्रों ने सीएम व सरकार के विरुद्ध जमकर नारे बाजी की। छात्रों ने कहा की झारखण्ड में छात्रों का भविष्य अंधकार में है,इस प्रकार पेपर लीक होने से छात्रों में रोष है। उन्होंने छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने समेत कई नारेबाजी किया। मौके पर नगर मंत्री तुलसी महतो,मोहित महतो, अंकित महतो,प्रमिला सिंह,प्रतिमा कुमार,कुंदन महतो,हेमंती कुमार,विनोदी महतो,अंकित नायक,रोशन महतो,अंजनी हरिजन,राधेश्याम महतो,सूरतनी सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...