पाकुड़, अक्टूबर 21 -- महेशपुर। एक संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आजादी के अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता और श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा स्थल पर देर शाम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय युवाओं ने देशभक्ति के गीत गाए। स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीर शहीदों को नम आंखों से नमन किया। सभी उपस्थित लोगों ने शहीदों के स्मरण में दीप प्रज्वलित कर राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर मंत्री रोहित यादव ने कहा कि देश की स्वतंत्रता हमारे शहीदों के बलिदान की देन है। आज का यह दीपक उनके अमर योगदान को नमन करने का प्रतीक है। अभाविप के राहुल मिश्रा एवं गुंजन ...