देहरादून, मार्च 8 -- अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसजीआरआर इकाई ने शनिवार को वीरांगना कार्यक्रम का आयोजन परिसर में किया। जिसमें पोस्टर, रंगोली और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की अनेकों छात्राओं ने इसमें शिरकत की। मौके पर लक्ष्मी बिष्ट, डॉ.भावना डोभाल, इरम फातिमा उपस्थित रहे। विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विभाग संगठन मंत्री परमेश जोशी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पार्थ जुयाल, बलबीर कुंवर, इकाई अध्यक्ष आकाश कुमार, इकाई मंत्री साहिल पंवार, प्रीतम सेमवाल, ऋतिक नेगी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...