बांदा, नवम्बर 10 -- बांदा। संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित मणिकर्णिका प्रतियोगिता के तहत शहर के विभिन्न स्कूलों में रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों को इस प्रतियोगिता के उद्देश्य महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती से दो सप्ताह पूर्व मनाने का उद्देश्य बताया। बालिकाओं को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री शिवम पांडे, नगर अध्यक्ष नवीन पांडेय, विभाग छात्रा प्रमुख आयुषी त्रिपाठी, सुभाष त्रिपाठी, नगर मंत्री श्लोक द्विवेदी, तहसील संयोजक राज सिंह, अभय साहू, मानसी धुरिया, विकास आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...