संभल, जुलाई 3 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंडी समिति स्थित एसबीआई बैंक शाखा में जाकर बैंक का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान स्टाफ व ग्राहकों को मिष्ठान वितरण किया। बैंक प्रबंधक संदीप कुमार का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। शाखा प्रबंधक संदीप कुमार ने भी इस अवसर पर बैंक में आने वाले सभी खाताधारकों को मिठाई देकर स्वागत किया। इस दौरान बैंक प्रबंधक संदीप कुमार ने एसबीआई की स्थापना 1955 से वर्तमान तक की विकास यात्रा के बारे में बताया और ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सेवा प्रदान करने का संकल्प लिया। संदीप कुमार ने बताया कि वर्तमान में केंद्र सरकार की बहुत सी ऐसी योजनाएं चल रही हैं। जिसका लाभ सीधे आम आदमी और व्यापारियों को मिलेगा। इसके लिए बैंक द्वारा समय-समय पर आमजन के बीच में गोष्ठी का आयोजन किया जाता है। इस दौरान अभाविप नेता आकाश कुम...