सहरसा, जनवरी 13 -- महिषी, एक संवाददाता। स्थानीय तारा स्थान परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महिषी इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर इकाई अध्यक्ष शत्रुघ्न चौधरी ने की, जबकि संचालन प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विकास वर्धन मिश्र ने किया। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित युवा संगोष्ठी में मां सरस्वती एवं राष्ट्रगौरव स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र और विचारों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भारतीय संस्कृति का पुनरोद्धारक बताया। संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर चौधरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन राष्ट्र और सनातन धर्म को समर्पित रहा। उन्होंने युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाकर निरंतर प्रगति करने का आह्...