पलामू, नवम्बर 4 -- मेदिनीनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज इकाई ने जेएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय पासवान को शैक्षणिक समस्याओं के निराकरण के लिए मांग पत्र सौंपा। कॉलेज में रूटिन के मुताबिक नियमित कक्षा संचालन, पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध कराने, परिसर की नियमित सफाई कराने समेत छात्र-छात्राओं को अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने आदि की मांग परिषद ने की है। परिषद के अनुसार प्राचार्य ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। परिषद के जेएस कॉलेज अध्यक्ष रतन दुबे, ऋतिक कुमार, आयुष कुमार आदि प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...