जौनपुर, नवम्बर 6 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की इकाई का पुनर्गठन समारोह विश्वेश्वरैया सभागार में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में पुनीत मिश्र प्रांत संयोजक, स्वालंबी भारत और कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी के रूप में परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं वर्तमान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह संघचालक प्रो. अविनाश पार्थेडिकर ने मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर डॉ. मानस पांडेय, डॉ. मनीष प्रताप सिंह, विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रेरणादायी बनाया। संगठनात्मक प्रक्रिया के अनुसार हुए पुनर्गठन में शानू सिंह को पुनः अध्यक्ष तथा प्रिंस यादव को इकाई मंत्री घोषित कर इकाई उपाध्यक्ष इशिका सिंह, सहमंत्री अदिति मिश्रा को बनाया गया। जिला संयोजक शिवम सिंह और र...