चतरा, नवम्बर 15 -- चतरा, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चतरा नगर इकाई द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा शुभ्रा कोचिंग से नगर मंत्री अनुराग कुमार आर्य के नेतृत्व में निकाला गया था। इसके पुर्व गुरूवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे विद्यार्थियों का उत्साह और बढ़ा। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल प्रजापति, जिला संयोजक रौनक सिंह, कार्यालय मंत्री विवेक कुमार, जिला छात्रा प्रमुख सुमित्रा पांडे सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...