धनबाद, सितम्बर 21 -- धनबाद अभाविप धनबाद महानगर ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर शनिवार को शहर के रणधीर वर्मा चौक पर विजय जुलूस निकाला। छात्रों ने मिठाइयां बांटीं, आतिशबाजी की और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर बधाई दी। प्रदेश सह मंत्री अंशु तिवारी ने बताया अभाविप ने डीयू छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, सचिव तथा संयुक्त सचिव पद ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत ने यह तय कर दिया है कि आज के विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभाने वाले विचार के साथ हैं। विभाग संयोजक सुधांशु गुप्ता, आकाश कुमार सिंह, प्रियंका गोराईं, धनबाद ग्रामीण जिला संयोजक अनुभव शर्मा, धनबाद महानगर मंत्री अभय जायसवाल, धनबाद महानगर संगठन मंत्री हरगोविंद पाठक, कृष्णा हाजरा, अमित तिवारी सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...