समस्तीपुर, जुलाई 23 -- समस्तीपुर। अभाविप की ओर से विभिन्न महाविद्यालय में समस्या संग्रह अभियान चलाया गया। बलिराम भगत महाविद्यालय में अभियान का नेतृत्व प्रणव कुमार एवं नगर मंत्री शुभम कुमार ने किया। वही रामनिरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय में अभियान का नेतृत्व नगर सह मंत्री प्रिंस चौधरी ने किया। समस्तीपुर महाविद्यालय में अभियान का नेतृत्व अमरजीत कुमार ने किया। इस अवसर पर विभाग संयोजक कुंदन यादव ने बताया कि परिषद द्वारा विभिन्न महाविद्यालय में समस्या संग्रह अभियान चलाया जा रहा है। जिस प्रकार से महाविद्यालय में अव्यवस्था व्याप्त है इसको लेकर विद्यार्थी परिषद आगामी 26 जुलाई को कुलपति कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेगी। वहीं जिला सह संयोजक शुभम कुमार ने बताया कि बुधवार को महाविद्यालय में भी विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन किया जाएगा। वहीं छात्रो...