पलामू, नवम्बर 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ दिनेश कुमार सिंह को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में 11वीं संपूरक पास छात्र-छात्राओं को स्नातक में दाखिला के लिए चांसलर पोर्टल खोलने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने मांग पत्र में कहा है कि 10 नवंबर को दो घंटे के लिए चांसलर पोर्टल बिना पूर्व सूचना के खोला गया।जिसमें कई विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीयन करने के बाद फीस पेमेंट करने से वंचित हो गए हैं। ज्ञापन सौंपने के बाद विभाग संयोजक रामाशंकर पासवान ने कहा कि संपूरक परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को उचित अवसर मिलना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में जिला संयोजक नीतीश दुबे, नगर मंत्री किसलय दुबे, नगर सह मंत्री अमन पांडेय, नगर कार्यालय मंत्री अभय पांडेय, नगर एस...