शाहजहांपुर, मार्च 11 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजनअभाविप कार्यालय महाराणा प्रताप भवन हनुमत धाम में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा विद्यार्थी परिषद् के नियमित परिषद् गीत के द्वारा किया गया। जिला प्रमुख ब्रजेश मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा समाज में सामाजिक समरसता का भाव लेकर कार्य करती है। इस के बाद में सभी ने एक-दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर होली मनाई गई साथ ही होली की बधाई दी गई।विस्तारक संदीप सागर ने कहा की अभाविप के समाज में भूमिका एवं छात्रों का महत्व व गरिमा तथा होली के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मचकेंद्र सिंह, श्रुति गुप्ता, रविकांत शुक्ला , पवन गंगवार , रौनक पाल, वैभव सक्सेना, आयुष श्रीवास्तव , इसित गोयल अभिनेंद्र त्रिपाठी आदि कार्यकर्त...