चक्रधरपुर, फरवरी 22 -- मनोहरपुर:- विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को अभाविप के छात्रों ने मनोहरपुर के डिग्री कॉलेज में तालाबंदी किया। छात्रों ने कॉलेज में अव्यवस्था,प्राचार्य की पदस्थापना नहीं होने,शिक्षकों की कमी,रख रखाव, वोकेशनल कोर्स का शुरू नहीं होना सम्बन्धी मागे को लेकर छात्रों ने विश्व विद्यालय के कार्यशैली के विरोध में तालाबंदी किया है। मौके पर नगर मंत्री तुलसी महतो,मोहित महतो, अंकित महतो,प्रमिला सिंह,प्रतिमा कुमार,कुंदन महतो,हेमंती कुमार,विनोदी महतो,अंकित नायक,रोशन महतो,अंजनी हरिजन,राधेश्याम महतो,सूरतनी सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...