पलामू, फरवरी 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एनपीयू में 10 दिनों से कुलपति का पद खाली रहने के विरोध में एनपीयू परिसर में राज्य सरकार का पुतला दहन कर विरोध किया। पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय संयोजक मंजुल शुक्ला और संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपिन यादव ने किया। वक्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना काल के बाद पहली मर्तबा है कि 10 दिनों से कुलपति का पद खाली पड़ा है। कुलपति का नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। कुलपति के नहीं होने के कारण छात्रों के बीच असमंजस्य की स्थिति उत्पन्न हो गई है। छात्रों एवं शिक्षकों के कई कार्य लंबे समय से लंबित है। वर्तमान राज्य सरकार की ढुलमूल रवैया के कारण शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। प्रदेश छात्रा सह प्रमुख दीक्षा कुमारी ने कहा कि विश्वविद्यालय में व्याप्त शै...