जमुई, सितम्बर 29 -- झाझा, नगर संवाददाता रविवार को अभाविप, झाझा नगर इकाई द्वारा स्थानीय कार्यालय में सरदार भगत सिंह जयंती मनाई गई। देर शाम हुए इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में उनके तैल चित्र पर कार्यकर्त्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर भारत की स्वाधीनता के लिए युवा आंदोलन में उनके योगदान को याद किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख प्रध्यापक राकेश पासवान व नगर मंत्री नीतीश केसरी ने किया। राकेश पासवान ने इस अवसर पर कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 140 करोड़ भारतवासी सौभाग्यशाली हैं कि आज भारत की स्वाधीनता के अमृत महोत्सव अपने परिवार के साथ मना सके हैं। इस अवसर पर पूर्व नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति, कार्यालय मंत्री मुन्ना कुमार, रंजन, प्रिंस, मनीष, प्रिंस बरनवाल, राजेश यदुवंशी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। नीतीश केसरी ने ...