अररिया, अक्टूबर 15 -- 15 अक्टूबर को होगा युवा मतदाता सम्मेलन रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में हुई जिला बैठक फारबिसगंज, एक संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला संगठन इकाई द्वारा स्थानीय रेणु पुस्तकालय परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान के निमित बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्णिया-अररिया के विभाग प्रमुख प्रो. एमपी सिंह ने कहा कि अभाविप स्थापना काल से ही, प्रत्येक आम चुनाव में युवा मतदाता को प्रेरित करने हेतु युवा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है। इसवर्ष भी के विधानसभा चुनाव के निमित्त व्यापक स्तर पर संपूर्ण जिले में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। जिले के प्रत्येक इकाई के कार्यकर्ताओ के द्वारा जोर-शोर मतदाता जागरुकता अभियान चला कर अधिक से अधिक युवा मतदाता मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। प्रो. एमपी सिंह ने कह...