भागलपुर, जनवरी 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में बैठक के बाद विप समिति की अध्यक्ष अनामिका सिंह गेस्ट हाउस पहुंचीं। वहां उनसे मिलने के लिए अभाविप के कार्यकर्ता पहुंचे। उन्होंने अध्यक्ष को टीएनबी कॉलेज में अध्यक्ष सुमित सिंह के साथ मारपीट की घटना से अवगत कराया। साथ ही विवि में यूएमआईएस, एससी-एसटी और छात्राओं के नि:शुल्क नामांकन नहीं होने का मुद्दा उठाया। इस पर उन्होंने अधिकारियों से इस बारे में जानकारी लेकर जल्द सुधार को कहा। इसी दौरान अध्यक्ष ने अभावपि के छात्र नेताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभाविप संयम, संस्कार और संस्कृति का प्रतीक है। इस कारण कोई भी मांग है, उसे संयमित तरीके से रखें। कहा कि वे खुद अभाविप की सक्रिय कार्यकर्ता रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनके रहते अभाविप को आंदोलन की जरूरत पड़े तो स...