रांची, नवम्बर 12 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों का चयन किया गया। इसमें अध्यक्ष प्रियांशु तिवारी, उपाध्यक्ष उज्ज्वल प्रताप, अंकित कच्छप और हर्षित पांडेय, मंत्री रीतिका दास चुने गए। साथ ही खेलो भारत संयोजक मिथिलेश गुप्ता, सोशल मीडिया संयोजक बादल कुमार, कला मंच प्रमुख प्रियंका कश्यप बनाए गए। वहीं बतौर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में साक्षी कुमारी, रवि किशन, अल्बर्ट सोरेन, प्रिंस सिंह और विभा कुमारी चुने गए। मौके पर नवनिर्वाचित सदस्यों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन से मिलकर छात्र हितों में वे लोग हर समय काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...