चतरा, जून 16 -- चतरा, प्रतिनिधि। इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर चतरा में चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चार दिवसीय प्रदेश अभ्यास वर्ग का भव्य समापन रविवार को हुआ। समापन सत्र में भाषण, सदस्यता योजना, समारोप, व्यवस्था परिचय और नवीन घोषणाएं की गईं, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मौसमी पाल एवं प्रदेश संगठन मंत्री श्री निलेश कटारे ने संयुक्त रूप से भाग लिया। समारोह के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष मांडवी ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे केवल झारखंड के नहीं, बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने 25 वर्ष की अल्प आयु में अंग्रेजी हुकूमत और धर्मांतरण के विरुद्ध जो ऐतिहासिक 'उलगुलान संग्राम शुरू किया, वह आदिवासी अस्मिता और संस्कृति की रक्षा का प्रतीक है। समापन कार्यक्रम में परिषद...