पलामू, मार्च 7 -- मेदिनीनगर। झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) के जीएलए कॉलेज सचिव किसलय दुबे गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ली। प्रमंडलीय कार्यालय में अभाविप के प्रदेश सह मंत्री अभय वर्मा व जिला संयोजक नीतीश दुबे ने संगठन का सदस्यता ग्रहण कराया। साथ ही उन्हें अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। किसलय ने कहा कि उचित मान-सम्मान और छात्रहित में तेजी से काम करने के उद्देश्य से उन्होंने अभाविप की सदस्यता ली है। वे कॉलेज में छात्रों के हित में हमेशा संघर्ष करते रहे हैं और अब विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के सदस्य हो गए हैं तो और भी उनकी जिम्मेवारी छात्रहित में बढ़ गई है। अभाविप के नगर मंत्री विपिन यादव, प्रदेश छात्रावास प्रमुख रामाशंकर पासवान आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...